सामान्य निर्देश:
1 . केवल बेल्ट्रॉन के माध्यम से विभागों/कार्यालयों/निगमों में कार्यरत संविदा कर्मी जिनको वेतन का भुगतान नही हुआ है एवं PF संख्या उपलब्ध नही है। ऐसे संविदाकर्मी को अपना विवरण भरने की आवश्यकता है।
2. जो अभ्यर्थी बेल्ट्रॉन के माध्यम से ली गई ऑनलाईन परीक्षा उर्तीण हुए हैं, लेकिन प्रतिनियुक्त नहीं हुए है, उन्हें यह विवरण भरने की आवश्यकता नहीं है।
3. डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के लिए नये पंजीकृत आवेदक जिनकी परीक्षा बेल्ट्रॉन द्वारा अभी नहीं ली गई है, उन्हें भी अपना विवरण भरने की आवश्यकता नहीं है।
4. जो संविदाकर्मी KYC विवरणी Online के माध्यम से समर्पित कर चुके है, उनको दुबारा भरने की आवश्यकता नही है।
5.कृपया आवेदन भरते समय निम्न कागजात तैयार रखें,
(क) आधार कार्ड
(ख) पैन कार्ड
(ग) विभागों/कार्यालयों/निगमों में प्रतिनियुक्ति संबंधित पत्र एवं
(घ) विभागों/कार्यालयों/निगमों द्वारा जारी अन्तिम माह की अनुपस्थिति/उपस्थिति विवरणी ये दस्तावेज प्रत्येक कार्यरत संविदाकर्मी को अपलोड करने की आवश्यकता है।